
बेमेतरा : छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव को लेकर सभी नेताओं का दौरा लगातार जारी है। इस बीच केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह छत्तीसगढ़ पहुँचे। इस दौरान उन्होंने बेमेतरा, कोरबा और चांपा में हुई आमसभाओं में कांग्रेस पर तुष्टिकरण के लिए हमला बोला। उन्होंने बेमेतरा में कहा कि छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनी तो बिरनपुर में भुवनेश्वर साहू की हत्या करनेवालों को चुन-चुनकर जेल में डालेंगे।
चांपा में हुई सभा में उन्होंने कांग्रेस पर आतंकवादियों को पनाह देने का आरोप लगाया। कोरबा में गृहमंत्री शाह ने कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाया कि आदिवासी-पिछड़ा वर्ग के लिए दिए गए पैसों का ही घोटाला कर दिया।
शाह ने बेमेतरा में कहा कि साजा के प्रत्याशी ईश्वर साहू सिर्फ प्रत्याशी नहीं बल्कि न्याय के लिए लड़ाई के प्रतीक हैं। बिरनपुर में उनके बेटे भुवनेश्वर साहू को मार डाला गया। इस घटना के बाद भूपेश कका के लोग चेक और नौकरी लेकर ईश्श्वर साहू के पास गए, लेकिन उन्होंने कससी की बात नहीं मानी। अब भुवनेश्वर को न्याय दिलाने की जिम्मेदारी हमारी है। छत्तीसगढ़ में भाजपा सरकार बनी तो भुवनेश्वर की हत्या करने वालों को चुन-चुनकर जेल में डालेंगे।
वहीं गृहमंत्री ने कहा कि रमन सरकार ने दुर्ग संभाग को शिक्षा का केंद्र बनाया था, कांग्रेस सरकार ने सट्टे का केंद्र बना दिया। कांग्रेस की सरकार ने गरीबों के पैसे में ही घोटाला कर दिया। शाह ने कहा कि भूपेश गारंटी की बात करते हैं, जबकि उनकी खुद की कोई गारंटी नहीं है। उनकी बात को कौन मानेगा। भाजपा का घोषणापत्र मोदी की गारंटी है, हर वादा पूरा करेंगे।