Cricket : वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान टीम का प्रदर्शन बहुत निराशा जनक रहा है, विश्व कप के सेमीफाइनल से बाहर होने के बाद कप्तान बाबर आजम ने सभी तीनों फॉर्मेट से कप्तानी से इस्तीफा दे दिया है।
इस बीच अब पाकिस्तान की ओर से नए कप्तान का ऐलान कर दिया गया है। पीसीबी ने ऐलान किया कि टेस्ट में अब टीम की कप्तानी शान मसूद करेंगे और टी20 में नए कप्तान तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी होंगे। ये पहली बार होगा कि शान मसूद और शाहीन शाह अफरीदी अपनी टीम की कमान संभालेंगे।