जिससे डरकर आज के प्रधानमंत्री कभी टेबल के नीचे छिप गए थे,उस पर कौन हमला करने की हिम्मत करेगा : भूपेश बघेल

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के लिए दूसरे चरण का प्रचार प्रसार जारी है। सभी प्रत्याशी अपने जनसंपर्क में जुटे हुए हैं। राजधानी रायपुर में जनसंपर्क के दौरान भाजपा प्रत्याशी एवं पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल बैजनाथ पारा में पहुंचे थे,मदरसा चौक के पास उन पर अज्ञात लोगों ने हमला किया। उनके पीएसओ ने मदरसे में ले जाकर उनकी जान बचाई और बृजमोहन अग्रवाल ने रायपुर के महापौर एजाज ढेबर और उनके भाई अनवर ढेबर को अपने बयानों में घेरा। इस पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी बयान दिया है।
घटना के बाद से सिटी कोतवाली थाने में काफी भीड़ जुटी। सभी बृजमोहन अग्रवाल के समर्थक थे। पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह,सांसद सुनील सोनी और तमाम भाजपा नेता और कार्यकर्ता जुटे। सभी ने घटना का विरोध किया और आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की। कांग्रेस ने इसे चुनावी स्टंट करार दिया। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने चुटकी ली।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बृजमोहन अग्रवाल के आरोप पर कहा कि ‘बृजमोहन पर कौन हमला कर सकता है, बृजमोहन वो आदमी है जिससे डरकर आज के देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कभी टेबल के नीचे छिप गए थे। जब नरेंद्र मोदी उस समय पर्यवेक्षक बनकर आए थे, बृजमोहन अग्रवाल से सब डरते हैं,उन पर हमले कि घटना प्रायोजित है।.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here