छत्तीसगढ़ : हेलीकॉप्टर की लैंडिंग में बड़ी चूक, सवार थे सीएम भूपेश बघेल…

बिलाईगढ़। बिलाईगढ़ में चुनावी आमसभा को संबोधित करने पहुंचे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के हेलीकॉप्टर की लैंडिंग में बड़ी चूक सामने आई है। बताया जा रहा है कि पायलट की गलती की वजह से यहां बड़ी दुर्घटना हो सकती थी, लेकिन यह गनीमत रही कि सब कुछ ठीक है और इस घटना में मुख्यमंत्री बाल-बाल बच गए।
बता दें कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल चुनावी सभा को संबोधित करने पहुंचे हुए थे, यहां पर प्रोटोकॉल का पालन नहीं किया गया और काफी संख्या में लोग यहां मौजूद थे, देखते ही देखते कुछ क्षणों के लिए उसे जगह पर अफरा तफरी का माहौल निर्मित हो गया, लेकिन कहा जाता है कि अंत भला तो सब भला। फिलहाल सब ठीक है। एसपी आशुतोष सिंह ने समाचार माध्यमों को बताया कि पायलट को अक्षांश और देशांतर (लोंगिट्यूड-लैटीट्यूड) की कुछ गफलत हुई, जिसकी वजह से लैंडिंग वहां नहीं करायी जा सकी। पायलट ने भी इस चूक को माना है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here