छत्तीसगढ़ : पुलिस हवलदार भीम यादव और ड्राइवर असीम को जेल, महादेव ऐप मामले में कोर्ट ने भेजा सलाखों के पीछे…

रायपुर। महादेव ऐप मामले में गिरफ्तार पुलिस हवलदार भीम यादव और असीम को कोर्ट ने 14 दिन यानी 24 नवंबर तक न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा है। कोर्ट ने ईडी को रिमांड नहीं दीं. इससे पहले भीम सिंह यादव और कार ड्राइवर असीम दास बंगाली उर्फ बप्पा को आज दोपहर विशेष न्यायाधीश अजय सिंह राजपूत की कोर्ट में पेश किया गया।
असीम से पिछले सप्ताह पांच करोड़ रूपए राजधानी के एक होटल से जब्त किए गए थे। महादेव सट्टा एप्प के मामले में ईडी ने छत्तीसगढ़ के दो आईपीएस अफसरों को नोटिस देकर बुलाया है। इन दोनों के नाम का खुलासे से जिक्र सामने आए एक वीडियो में लिया गया था। इनमें से एक से शाम छह बजे से रात डेढ़ बजे तक पूछताछ की खबर है । ऐसा पता लगा है कि एक आईपीएस से कल पूछताछ हुई है और दूसरे को शायद आज बुलाया गया है। इसी तरह से राजधानी के एक टीआई को भी तलब किए जाने की सूचना है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here