The Archies Trailer Released: रिलीज हुआ ‘द आर्चीज’ का ट्रेलर, इस तारीख को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज फिल्म

The Archies Trailer Released : हिंदी सिनेमा के सुपरस्टार शाह रुख खान की बेटी सुहाना खान अपनी डेब्यू फिल्म ‘द आर्चीज’ को लेकर लंबे समय से चर्चाओं में हैं। सुहाना की पहली फिल्म का हर कोई बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहा है। ऐसे में अब फैंस को डायरेक्टर जोया अख्तर के निर्देशन में बनी ‘द आर्चीज’ के लिए ज्यादा वक्त तक वेट नहीं करना पड़ेगा। गुरुवार को ‘द आर्चीज’ का मोस्ट अवेटेड ट्रेलर रिलीज हो गया है। जिसे देखने पर आपको वाकई मजा आने वाला है।
रिलीज हुआ ‘द आर्चीज’ का ट्रेलर

बुधवार को मेकर्स की ओर से इस बात का जानकारी दी गई थी कि ‘द आर्चीज’ का ट्रेलर 9 नवंबर यानी आज रिलीज किया जाएगा। फैंस की डिमांड पर तय समयानुसार ‘द आर्चीज’ का शानदार ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। मशहूर ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स ने अपने ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर शेयर किया है। कॉमिक बुक अर्चीज से प्रेरित’द आर्चीज’ के इस ट्रेलर में 60 दशक की पृष्ठभूमि को दिखाया गया है। फिल्म के ट्रेलर में स्टार किड्स की परफॉर्मेंस भी काफी शानदार आंकी जा रही है। फिल्म की कहानी पर गौर किया जाए तो ये कुछ स्कूली दोस्तों के ग्रुप की स्टोरी है, जिसमें कॉमेडी के अलावा खट्टे-मीठे उतार-चढ़ाव भी देखने को मिल रहे हैं। बता दें कि इस मूवी में सुहाना खान, खुशी कपूर, अगस्त नंदा, वेदांग रैना, अदिति डॉट और मिहिर अहूजा जैसे कलाकार अपनी एक्टिंग का जलवा दिखाते हुए नजर आएंगी।
सुहाना और खुशी का डेब्यू

The Archies trailer will be out on THIS date. Read on: | Filmfare.com

शाह रुख खान की बेटी सुहाना खान के अलावा ‘द आर्चीज’ के जरिए निर्माता बोनी कपूर की बेटी खुशी कपूर भी इस मूवी से फिल्मी दुनिया में कदम रखने जा रही हैं। ‘द आर्चीज’ के ट्रेलर में सुहाना और खुशी अपनी एक्टिंग से हर किसी को प्रभावित कर रही हैं। गौर करें ‘द आर्चीज’ के रिलीज डेट की तरफ तो 7 दिसंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here