Omegle Shutdown : पोपुलर लाइव वीडियो चैट की सुविधा देने वाली साइट Omegle ने अपनी सेवाएं बंद करने का एलान किया है। Omegle 14 साल से अपनी सेवा दे रही थी। कहा जा रहा है कि ऑनलाइन अब्यूज की शिकायत मिलने के बाद Omegle ने अपनी सेवाएं बंद करने का फैसला लिया है। कोरोनाकाल में Omegle के यूजर्स काफी बढ़े थे। Omegle पर बच्चे से लेकर व्यस्क तक सभी तरह के यूजर्स थे। ओमेगल के संस्थापक लीफ के-ब्रूक्स ने कहा कि ‘ओमेगल के संचालन और इसके दुरुपयोग से लड़ने के मौजूदा तनाव और खर्च बहुत ज्यादा है इसलिए ये फैसला लिया गया है.’ लीफ के-ब्रूक्स ने कहा, “मैं तहे दिल से उन सभी को धन्यवाद देता हूं, जिन्होंने सकारात्मक उद्देश्यों के लिए ओमेगल का इस्तेमाल किया.”
इसलिए बंद हुआ Omegle
बता दें कि Omegle पर आरोप लगा था कि वेबसाइट पर कम उम्र के बच्चे अजनबियों से बात करने के लिए खुद को बड़ों के रूप में पेश कर रहे थे. एक नाबालिग यूजर के अकाउंट को लेकर ओमेगल के खिलाफ नवंबर 2021 में मुकदमा दायर किया गया था. कोर्ट में ओमेगल की कानूनी टीम ने तर्क दिया कि जो कुछ हुआ उसके लिए वेबसाइट दोषी नहीं है.
2009 लॉन्च हुआ था ओमेगल
गौरतलब है कि लाइव वीडियो चाट साइट ओमेगल को आज से 14 साल पहले 2009 में लॉन्च किया गया था. यह चैट वेबसाइट उपयोगकर्ताओं को ऑनलाइन अपनी पसंद के लोगों के साथ साथ मेलजोल करने की अनुमति देती थी. इस पर आसानी से लाइव वीडियो चैटिंग की जा सकती था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दुनियाभर में ओमेगल के 2.3 करोड़ से भी अधिक एक्टिव यूजर्स हैं. वहीं, केवल भारत में इसके करीब 23 लाख डेली एक्टिव यूजर्स हैं.