वोट मांगने गए बीजेपी प्रत्याशी पर भड़की महिला, वीडियो हुआ वायरल

कोरबा। जिले में बीजेपी प्रत्याशी लखनलाल को प्रसार – प्रचार के दौरान एक महिला ने जमकर अपना भड़ास निकला है. बता दे कि लखनलाल के साथ यह घटना दूसरी बार घटी है.महिला के बातो से शर्मिंदा होकर बीजेपी प्रत्याशी आगये बढ़ गए.
बताया जा रहा कि कई नेता मंत्री चुनाव जित जाने के बाद अपने आप को राजा- महाराजा समझने लगते है और जनता को कीड़े-मौकोड़े समझने लगता है. पर राजा को एक न एक दिन वही कीड़े- मौकोड़े के पास वोट मांगने के लिए आना ही पढता है. ऐसे ही कमल छाप में मुहर लगाने के लिए जनता से अपील करने के लिए आये थे प्रत्याशी लखनलाल को जनता ने करारा जवाब देकर मुँह ही चुप करवा दिए. महिला चिलाती रही और प्रत्याशी मुस्कुराते रहे.
महिला का आरोप है कि – बीजेपी के विधायक लखनलाल चुनाव जितने के बाद अपना चेहरा तक नहीं दिखाते है. जनता नजर गड़ाकर बैठी रहती है सालो तक पर वे नजर ही नहीं आते है. क्षेत्र में क्या हो रहा है क्या नहीं हो रहा है उनको उनसे कोई मतलब नहीं रहता है. स्लिये जनता चुनाव का इंतजार कर रही थी. जैसे ही प्रसार- प्रचार करने आये तो महिला ने अपना भड़ास निकला दी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here