रायपुर। राजधानी रायपुर में अभी चुनावी मौहोल चल रहा है .जिसे छात्राओं को काफी दिक्कतों का सामना करना पढ़ रहा है. बता दे कि हर गली मौहले में गाजे- बाजे के साथ चुनाव प्रसार -प्रचार कर रहे है.अब पुलिस प्रशासन मौन क्यों है. राजधानी में आचार संहिता के साथ- साथ 144 धारा लागु है फिर भी नियमों का उल्लंघन कर रहे है नेता- मंत्री।
नेता- मंत्री नियमो का उल्लंघन करे तो उनके ऊपर कोई कार्यवाई नहीं होती है. वही आम जनता नियमो का उल्लंघन करें तो मामला कोर्ट तक पहुंच जाता है. अभी नवरात्री के माहा पर्व पर गाजे- बाजे सभी बैन कर दिए थे. पर वही चुनाव में जोरो से गाजे- बाजे बज रहे है. इस मामले पर पुलिस प्रशासन भी मौन बैठी हुई है. अब उनके आँखों में पट्टी बंधी हुई है.