रायपुर। रायपुर जिले से एक और बड़ा मामला सामने आया है. जहा हनुमान मंदिर पर भगवन की मूर्ति की प्रतिमा को अज्ञात वयक्ति द्वारा क्षति पहुंचाया गया है.यह मामला देर रात करीब 12 :30 बजे से लेकर करीब 01 :00 करीब का बताया जा रहा है.मौहले वासियों को इस मामले की सुचना मिलते ही 112 में डॉयल कर पुलिस प्रशासन को सुचना दिया गया है.यह मामला टिकरा पारा थाने का है.
बताया जा रहा कि रायपुर जिले के सिद्धार्थ चौक के टिकरा पारा इलाके में हनुमान मंदिर के भगवान की मूर्ति की प्रतिमा को अज्ञात वयक्ति द्वारा क्षति पहुंचाया गया है. अचानक मौहले वासियो की नजर हनुमान मंदिर में पड़ी. मंदिर की ऐसी हालत को देख कर मौहले वासी आक्रोश में आ गए. तुरत 112 में डॉयल कर पुलिस प्रशासन को इस मामले की जानकारी दी.
मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने छान- बीन करना शुरु कर दी. इस मामले की घटना को लिखित तौर पर मौहले वासियो ने थाने में जिमा किया साथ ही आरोपियों को हिरासत में लेने के लिए अपील की। फ़िलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है. अब देखना ये होगा की पुलिस प्रशासन कब तक आरोपियों को पकड़कर सलाखों के पीछे भिजवाते है.