लाखों रूपए का गांजे की हेरा- फेरी कर रहे थे तस्कर, रायपुर पुलिस ने आरोपियों को धर दबोजा…

रायपुर। राजधानी रायपुर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहा गांजे की हेरा- फेरी हो रही है. यह मामला रायपुर रेलवे स्टेशन का है. बताया जा रहा है की गांजे की रकम ढाई लाख रूपए है.
मिलीजानकारी के अनुसार ढाई लाख के गांजा के साथ रायपुर रेलवे स्टेशन में तस्कर पकड़ा गया है. RPF ने बताया कि प्लेटफार्म चेकिंग के दौरान प्लेटफार्म नंबर 02/03 के बिलासपुर छोर फुट ओवर ब्रीज के नीचे पोल नं. 05 के पास एक व्यक्ति को अपने साथ रखे मेहरून रंग एवं बैगनी रंग के ट्राली बैग के साथ संदिग्ध अवस्था में पकड़ा गया. जिससे पूछताछ करने पर अपना नाम व पता आमिर पिता-इस्माईल, उम्र-22 वर्ष, साकिन-नई बस्ती मोहल्ला उपरौस कसबा मौदहा, थाना-मौदहा, जिला-हमीरपुर (उ.प्र.) बताया।
तब उससे पूछताछ करने पर ट्राली बैग में मादक पदार्थ गांजा होना बताया। जिसकी कीमत 2,40,000/- (दो लाख चालीस हजार रूपये मात्र) है. जिसके संबंध में उपरोक्त व्यक्ति से पूछताछ करने पर उक्त गांजा को खरियार रोड रेलवे स्टेशन से रायपुर तक ले आना बताय

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here