भिलाई के पटाखा कारोबारी के घर ईडी छापे पर सीएम भूपेश ने दी प्रतिक्रिया…

ED Raid In CG : छत्तीसगढ़ में आज फिर सुबह ईडी ने दबिश दी है। प्रवर्तन निदेशालय ( ED ) ने भिलाई के पटाखा कारोबारी सुरेश धिंगानी के घर जांच कर रहे हैं। सीएम भूपेश ने ईडी की इस कार्रवाई को लेकर प्रतिक्रिया दी है। सीएम भूपेश ने कहा कि पाटन विधानसभा की जनता को डराने की ये कोशिश वैसी ही विफलता मिलेगी होगी जैसी कल 20 सीटों पर मतदान में भाजपा को मिली है।

 

https://x.com/bhupeshbaghel/status/1722141960713195543?s=20

सीएम भूपेश ने अपने इंटरनेट मीडिया एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर किए गए पोस्ट में लिखा कि मुझे लगा था पहले चरण का एक्ज़िट पोल कुछ दिनों बाद पता चलेगा। लेकिन साहेब ने आज सुबह ही बता दिया। सुबह-सुबह ईडी को मेरे नामांकन के दौरान मेरे साथ उपस्थित एवं मेरी निर्वाचन प्रक्रिया में आधिकारिक व्यय लेखक की भूमिका निभा रहे सुरेश धिंगानी जी के यहां ईडी को भेज दिया है।
उन्होंने लिखा कि पाटन विधानसभा की जनता को डराने की ये कोशिश वैसी ही विफलता मिलेगी होगी जैसी कल 20 सीटों पर मतदान में भाजपा को मिली है। छत्तीसगढ़ियों को कमजोर और कायर मत समझो साहेब, अपना चावल खाते हैं, वो भी पूरे स्वाभिमान से। बात हे अभिमान के, छत्तीसगढ़िया स्वाभिमान के।

बालोद में भी चल रही कार्रवाई

प्रवर्तन निदेशालय ने बुधवार को बालोद में भी एक खनन कारोबारी के ठिकानों पर भी छापा मारा। बालोद के दल्लीराजहरा में खनन कारोबारी सुमित लोढ़ा और सौरभ लोढ़ा के कार्यालय में ईडी के अधिकारी जांच कर रहे हैं। दोनों भाइयों का माइनिंग और ट्रांसपोर्टिंग का बड़ा कारोबार है। कार्यालय के बाहर सीआरपीएफ के जवानों का सख्त पहरा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here