गोवा में छत्तीसगढ़ के पुरुष हैंडबॉल टीम ने जीता कांस्य पदक….

रायपुर। 37वीं राष्ट्रीय खेल का आयोजन राज्य शासन गोवा के द्वारा गोवा में दिनांक 26 अक्टूबर से 9 नवम्बर 2023 तक भारतीय ओलम्पिक संघ एवं गोवा ओलम्पिक संघ के तत्वावधान में आयोजन किया जा रहा है। मनोहर परिकर इंडोर स्टेडियम, नवेलिन, मडगाव, गोवा में दिनांक 04 नवंबर से 08 नवंबर 2023 तक आयोजित इंडोर हैंडबॉल चैंपियनशिप में छत्तीसगढ़ राज्य की पुरुष हैंडबॉल टीम ने कांस्य पदक जीतकर छत्तीसगढ़ राज्य का नाम गौरवान्वित किया है।
आज दिनांक 08 नवंबर 2023 को प्रातः 8:30 कांस्य पदक के लिए छत्तीसगढ़ का मुकाबला राजस्थान के साथ खेला गया जिसमे छत्तीसगढ़ ने मध्यांतर तक 14-11 गोलों की बढ़त हासिल करते हुए राजस्थान को राजस्थान को 32-26 से पराजित करते हुए कांस्य पदक पर कब्ज़ा किया। छत्तीसगढ़ की ओर से सबसे ज्यादा 10 गोल मोहम्मद आमिर ने किया, इनके अलावा बासा महेश ने 07 गोल, एस. ब्रिटैन सिंह ने 07 गोल, मिथुन ने 03 गोल, व्ही बीनू एवं प्रवीण ने 2-2 गोल तथा फ़िरोज़ अहमद खान ने 01 गोल किये। छत्तीसगढ़ हैंडबॉल संघ के महासचिव ने 37वी राष्ट्रीय खेल में राज्य की पुरुष हैंडबॉल टीम के खिलाड़ियों एवं अधिकारियो को कांस्य पदक जीतने की बधाई देते हुए छत्तीसगढ़ हैंडबॉल संघ की ओर से टीम में शामिल प्रत्येक खिलाड़ियों एवं अधिकारियो को रुपये 5000/- नगद राशि देने की घोषणा की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here