रायपुर। लालबहुदूर शास्त्री वार्ड क्रमांक- 34 में कुलदीप सिंह जुजना द्वारा विशाल जन रैली निकाली गई थी. इसी कड़ी में जुनेजा ने मतदाताओं को कांग्रेस पर मुहर लगाने की अपील किया है.
मिलीजानकारी के मुताबिक कुलदीप सिंह जुनेजा पीछे बार भी विधायक रह चुके है. और इस बार भी पार्टी उन्हें उनके ही क्षेत्र से टिकट दिया है. बता दे कि जुनेजा का पूर्व कार्यकाल भी बहुत ही अच्छा रहा है. जगह- जगह उन्होंने भवन एवं चौक का निर्माण किया है.
जुनेजा ने कहा कि इस बार भी उत्तर विधानसभा में कांग्रेस का लहर है और कांग्रेस फिर से उत्तर के क्षेत्र में आएगा। इस मामले की जानकारी कामरान अंसारी ने दिया है कहा कि- कुलदीप जुनेजा जैसे विधायक इस क्षेत्र वासियो को और कही नहीं मिल सकता है.