कांकेर। विधानसभा आम निर्वाचन के तहत 32 मतदान केंद्र बनाए गए हैं,जहां के मतदाता नए पोलिंग बूथों में पहली बार मतदान कर रहे हैं। ऐसा ही एक मतदान केंद्र कांकेर विधानसभा क्षेत्र में महेशपुर मतदान केंद्र है, जहां महज 4 घंटों के भीतर 90 फीसदी मतदान हो गया। नवीन मतदान केंद्र बनने के बाद लोगों में वोटिंग के प्रति इतना उत्साह पहली बार परिलक्षित हो रहा है। ग्राम पंचायत घोटियावाही का महेशपुर आश्रित ग्राम है।