मतदान के बीच पूर्व सीएम रमन सिंह ने किया जीत का दावा, बोले- छत्तीसगढ़ में पूरी बहुमत से बनेगी BJP की सरकार…

रायपुर। छत्तीसगढ़ में आज प्रथम चरण का मतदान शुरू हो चुका है। इसके साथ ही नेताओं के दावे और बयान समाने आने लगे हैं। इसी क्रम में प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह (Raman Singh) का बयान सामने आया है।
बीजेपी नेता और छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम रमन सिंह ने दावा किया है “प्रदेश में जबरजस्त अंडर करंट है। भारतीय जनता पार्टी (BJP) पहले चरण की 20 सीटों में से कम से कम 14 सीटें जीत रही है। पहला चरण भी अच्छा रहेगा और दूसरा चरण भी अच्छा रहेगा और बीजेपी प्रदेश में पूरी बहुमत से सरकार बनाएगी।
इस बार छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित कारीगुंडम इलाके में भी 23 साल बाद मतदान हो रहा है. कारिगुंडम दंतेवाड़ा (एसटी) निर्वाचन क्षेत्र का हिस्सा है। मतदान प्रक्रिया सीआरपीएफ 150 बटालियन और जिला बल के सुरक्षा घेरे में हो रही है।
वहीं मंगलवार को छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के पहले चरण के दौरान 20 निर्वाचन क्षेत्रों में सुबह 9.30 बजे तक लगभग 10 प्रतिशत मतदान हुआ है. वहीं कई नेताओं ने जनाता से अपील की है कि वो मतदान अवश्य करें. बीजेपी नेता केदार कश्यप ने लोगों से बीजेपी के लिए ज्यादा से ज्यादा वोट करने की अपील की है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here