सरगुजा। पीएम मोदी सूरजपुर में जनसभा को संबोधित कर रहे है. बता दें कि छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भाजपा और कांग्रेस के तमाम दिग्गज नेताओं के प्रदेश में ताबड़तोड़ दौरे जारी है. इसी क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सूरजपुर जिले के दौरे पर आए है.
इससे पहले साल 2012 में अंबिकापुर में निर्मित कृत्रिम लालकिले में उन्होंने एक बड़ी सभा को संबोधित किया था. उस समय वे प्रधानमंत्री नहीं थे. वहीं साल 2013 के विधानसभा चुनाव में सूरजपुर जिले में आए थे.