छत्तीसगढ़ के 10 सीटों पर पहले चरण का मतदान खत्म…

रायपुर। छत्तीसगढ़ के 10 सीटों पर पहले चरण का मतदान खत्म हो चूका है. जिसमें मोहला-मानपुर, अंतागढ़, भानुप्रतापपुर, कांकेर, केशकाल, कोंडागांव, नारायणपुर, दंतेवाड़ा, बीजापुर और कोंटा विधानसभा क्षेत्रो शामिल है.
सुकमा के ताड़मेटला और दुलेड के बीच सीआरपीएफ और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ की खबर है. कोबरा 206 के जवानों के साथ हो मुठभेड़ हो रही है. मीनपा में पोलिंग पार्टी को सुरक्षा देने के लिए जवान जंगलों में तैनात थे. सामने आया है कि यहां लगभग 20 मिनट तक मुठभेड़ चली है.
इसमें कुछ जवान भी घायल हुए हैं. वहीं, कांकेर ज़िले में बाँदे थाना क्षेत्र में बीएसएफ़ एवं डीआरजी की टीम मतदान के लिए एरिया डोमिनेशन पे निकली थी. इसी दौरान डीआरजी के साथ पानावर के पास क़रीब 1 बजे मुठभेड़ हुई . घटना स्थल से AK47 बरामद हुई है. क्षेत्र की सर्च करवाई जारी है. कुछ नक्सली के घायल या मृत होने की संभावना है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here