Semifinal World Cup 2023 : आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में सेमीफाइनल की रेस काफी दिलचस्प हो चुकी है। भारत और साउथ अफ्रीका की टीम तो सेमीफाइनल वहीं बांग्लादेश और डिफेंडिंग चैम्पियन इंग्लैंड अंतिम-चार में पहुंचने की रेस से पूरी तरह बाहर हो चुका है बाकी की छह टीमों ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड, श्रीलंका, नीदरलैंड्स और अफगानिस्तान के बीच दो स्पॉट के लिए मुकाबला है। वैसे भारत और पाकिस्तान के बीच एक आम मैच भी होता है, तो पूरी दुनिया उसे देखने के लिए बेताब रहती है। लेकिन जब भारत और पाकिस्तान के बीच वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल मैच हो जाए, तो क्या होगा ?
क्या इस बार होगा भारत और पाकिस्तान के बीच सेमीफाइनल ?
इस बार के वर्ल्ड कप में एक बार फिर भारत और पाकिस्तान का मुकाबला हो सकता है।बता दें कि दोनों टीमों के बीच वनडे वर्ल्ड कप 2011 में सेमीफाइनल का मैच हुआ था तब भारत ने पकिस्तान को हराया था। ऐसे में इस बार भी दोनों के बीच मैच हो सकता है। आइए हम आपको बताते हैं कि भारत और पाकिस्तान के बीच वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल मैच कैसे हो सकता है। दरअसल, भारतीय टीम ने अभी 8 मैचों में से सभी 8 मैच जीत लिए हैं, और 16 अंकों के साथ प्वाइंट्स टेबल के टॉप पर विराजमान है, जहां से उसे अब कोई दूसरी टीम हटा नहीं सकती, क्योंकि किसी भी टीम के अंक 16 नहीं हो पाएंगे ऐसे में यह निश्चित है कि टीम इंडिया अंक तालिका के टॉप यानी नंबर-1 पर ही रहेगी. वहीं, सेमीफाइनल में नंबर-1 की टीम का मुकाबला नंबर-4 पर मौजूद टीम से होगा, जबकि नंबर-2 पर रहने वाली टीम का सेमीफाइनल मैच नंबर-3 पर रहने वाली टीम के साथ होगा. इसका मतलब है कि भारत का सेमीफाइनल मैच नंबर-4 की टीम के साथ होना तय चुका है।
भारत-पाकिस्तान का सेमीफाइनल मैच कैसे होगा?
अब सवाल है कि नंबर-4 पर कौनसी टीम रह सकती है। फिलहाल, नंबर-4 पर न्यूज़ीलैंड की टीम मौजूद है, जिनके पास आठ अंक है। पाकिस्तान नंबर-5 पर है, और उनके पास भी आठ अंक हैं, वहीं, नंबर-6 पर अफगानिस्तान की टीम मौजूद है, और उनके पास भी 8 अंक उपलब्ध हैं, जबकि उन्हें अभी लीग स्टेज के दो बाकी बचे मैच खेलने हैं। ऐसे में अगर अफगानिस्तान अपने दोनों मैच जीत जाती है तो फिर तो पाकिस्तान सेमीफाइनल में नहीं पहुंच पाएगी।
वहीं, अगर अफगानिस्तान दो में एक मैच जीते, या दोनों हार जाए, और न्यूज़ीलैंड की टीम अपनी एकमात्र बचे हुए मैच में श्रीलंका से हार जाए, और पाकिस्तान की टीम अपने आखिरी लीग मैच में इंग्लैंड को हरा दे, तो पाकिस्तान सेमीफाइनल में पहुंच सकती है। अगर ऐसा हुआ तो निश्चित तौर पर पाकिस्तान की टीम नंबर-4 पर ही पहुंचेगी, और फिर उनका सेमीफाइनल मैच भारत के खिलाफ होगा।