Assembly Elections : छत्तीसगढ़ के इन 2 गावों में पहली बार होगा मतदान…

Assembly Elections : छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव का पहला चरण कल यानि 7 नवंबर को है। जिसमे बस्तर संभाग के 20 सीटों के लिए मतदान होगा। ऐसे में बस्तर जिले के 2 गांव है जहां पहली बार मतदान होगा। ये गांव बस्तर जिले के ग्राम कलेपाल और चांदामेटा हैं। आज कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी विजय दयाराम ने मतदान दलों को शुभकामनाओं के साथ रवाना किया। जिसके तहत दुरुस्त एवं दुर्गम क्षेत्र के लिए मतदान दलों को मतदान सामग्री का वितरण कर हेलीकॉप्टर से किया गया।
चुनाव आयोग के मुताबिक छत्तीसगढ़ विधानसभा निर्वाचन 2023 के प्रथम चरण में कुल 20 विधानसभा क्षेत्रों में कुल 223 उम्मीदवार निर्वाचन में भाग लेंगे, जिसमे कुल 40 लाख 78 हजार 681 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। इनमे कुल 19 लाख 93 हजार 937 पुरुष मतदाता, 20 लाख 84 हजार 675 महिला मतदाता तथा 69 तृतीय लिंग मतदाता शामिल हैं। कुल 5304 मतदान केंद्रों में वोट डाले जाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here