शादी के बंधन में बंधी अमला पॉल, लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड जगत देसाई से की दूसरी शादी…

Amala Paul And Jagat Desai Wedding: अमला पॉल ने आज कोच्चि में अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड जगत देसाई से शादी कर ली. इस कपल ने शादी की मनमोहक तस्वीरें भी शेयर कीं. साउथ एक्ट्रेस अमला पॉल ने बॉयफ्रेंड जगत देसाई से शादी कर ली और इस कपल ने इसकी पुष्टि तब की जब उन्होंने दुनिया को दिखाने के लिए अपनी शादी की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर पोस्ट कीं.
अपनी शादी की घोषणा करते हुए एक इंस्टाग्राम पोस्ट शेयर करते हुए, अमला पॉल और जगत देसाई ने पोस्ट किया, ‘दो आत्माएं, एक डेस्टिनी, इस जीवन भर के लिए मेरी डिवाइन पार्टनर के साथ हाथ में हाथ डालकर चलना’.

शादी के बंधन में बंधी Amala Paul, लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड जगत देसाई से की दूसरी शादी

अपनी शादी की तस्वीरों में यह कपल बेहद खूबसूरत लग रहा था और इन तस्वीरों में न्यू मैरिड कपल के बीच का प्यार साफ नजर आ रहा था. दोनों ने अपने बड़े दिन के लिए मैचिंग आउटफिट का सिलेक्ट किया.कपल ने लैवेंडर रंग के एथनिक आउटफिट पहने थे. लहंगे में दुल्हन और शेरवानी में दूल्हा अपनी शानदार शादी की तस्वीरों में बेहद स्टनिंग लग रहे थे.केरल के कोच्चि में जगत देसाई के साथ शादी के बंधन में बंध गईं. अभी हाल ही में अमाला पॉल की जगत देसाई से सगाई की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर छाए हुए है.

शादी के बंधन में बंधी Amala Paul, लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड जगत देसाई से की दूसरी शादी

पिछले महीने अमाला पॉल और जगत देसाई की सगाई हुई थी और जगत द्वारा अभिनेत्री को प्रपोज करने की खबर और वीडियो ने इंटरनेट पर धूम मचा दी थी.बता दें कि अमाला पॉल ने साल 2014 में डायरेक्टर एएल विजय ने 7 जून, 2014 को कोच्चि में सगाई और 5 दिन बाद चेन्नई में शादी की थी. हालांकि, ये शादी ज्यादा समय तक नहीं चली और साल 2017 में दोनों का तलाक हो गया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here