रायपुर। छत्तीसगढ़ में बीजेपी ने 2023 विधानसभा चुनाव के लिए घोषणा पत्र जारी कर दिया है। गृहमंत्री शाह ने छत्तीसगढ़ के लिए पीएम मोदी की गारंटी वाली बीजेपी की घोषणा पत्र जारी किया। इसमें पूर्व विकसित राज्य बनाने का वादा किया है।
वही घोषणा पत्र में कहा कि हम प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना ( आयुष्मान भारत स्वस्थ छत्तीसगढ़ योजना ) के तहत वार्षिक सीमा को दोगुना करके प्रति परिवार को 5 लाख से 10 लाख तक मुफ्त उपचार का स्वास्थ्य बीमा सुविधा प्रदान करेंगे एवं हम राज्य में 500 नए जन औषधि केंद्र सुनिश्चित कर सस्ती दवाएं उपलब्ध कराएँगे।
आपको बता दे इस योजना के तहत अस्पताल में भर्ती होने की स्थिति में कोरोना, कैंसर, गुर्दा रोग, हृदय रोग, डेंगू, चिकुनगुनिया, मलेरिया डायलिसिस, घुटना व कूल्हा प्रत्यारोपण, नि:संतानता, मोतियाबिंद और अन्य चिह्नित गंभीर बीमारियों का नि:शुल्क उपचार इस योजना के तहत किया जाता है।
वही अमित शाह ने कहा है कि हर सीट और हर संभाग के लिए घोषणा पत्र अलग से लाएंगे। राज्य राजधानी क्षेत्र रायपुर, नया रायपुर, दुर्ग ,भिलाई को मिलाकर रानी दुर्गावती योजना लेकर आएंगे। ‘जो पैसा घोटालों में गया है पाई पाई वसूला जाएगा।