Nepal Earthquake: नेपाल में शुक्रवार रात तेज भूकंप आया। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार, भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 6.4 मापी गई। भूकंप का केंद्र जाजरकोट जिले के लामिडांडा में था। भूकंप का केंद्र नेपाल में 28.84 डिग्री अक्षांश और 82.19 डिग्री देशांतर पर 10 किमी की गहराई पर था। भूकंप से नेपाल में भीषण नुकसान हुआ है और अब तक कम से कम 141 लोगों की मौत हो चुकी है।
जाजरकोट और रुकुम जिलों में सबसे ज्यादा नुकसान
नेपाल के जाजरकोट जिले में शुक्रवार आधी रात को आए भूकंप के तेज झटकों से पश्चिमी नेपाल में सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है। भूकंप से अब तक कम से कम 141 लोगों की मौत हो चुकी है। सरकारी ‘नेपाल टेलीविजन’ के अनुसार, पश्चिमी नेपाल के जाजरकोट और रुकुम जिलों में 92 लोगों की मौत हुई है, जबकि 140 से अधिक लोग घायल हुए हैं। घायलों में कुछ गंभीर रूप से भी घायल हैं, जिनको इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
2015 में हुई थी 8800 लोगों की मौत
