Instagram New Feature : इंस्टाग्राम जल्द लायेगा अपना AI चैटबॉट, पूछे गए सवालों का देगा जवाब

Instagram New Feature : इंस्टाग्राम अपने यूजर्स के लिए कई तरह के फीचर समय समय पर लाते रहता है। लेकिन इस बार इंस्टाग्राम ( Instagram ) कुछ नया करने की सोच रहा है। वैसे आप सभी को AI की बारे में पता ही होगा।
यहीं वजह है की बड़ी टेक कंपनियां इस पर काम कर रही हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इंस्टग्राम बहुत जल्द एक AI चैटबॉट पेश करने वाला है। इंस्टाग्राम एक ऐसे फीचर पर काम कर रहा है जो यूजर्स को अपने स्वयं के, पर्सनल एआई चैटबॉट बनाने देगा। यह फीचर फ़िलहाल टेस्टिंग फेज में है।

AI चैटबॉट का जल्द कर सकेंगे इस्तेमाल

Instagram AI Chatbots
Instagram AI Chatbots
एक रिपोर्ट के अनुसार आने वाला फीचर यूजर्स को चैटबॉट्स के लिंग, उम्र, जाती और रुचियों को प्राइवेट करने की अनुमति दे सकती है। चैटबॉट्स का इस्तेमाल सपोर्ट के लिए भी किया जा सकता है। रिपोर्ट में कहा गया है कि चैटबॉट को प्राइवेट करने के बाद, यूजर्स इसे नाम दे सकते हैं, इसे एक अवतार दे सकते हैं और चैट विंडो के माध्यम से इससे बात कर सकते हैं। कंपनी ने अभी तक इसको लेकर कोई जानकारी शेयर नहीं की है। चैटबॉट्स का इस्तेमाल यूजर्स द्वारा पूछे गए सवालों के जवाब और स्पैम कंटेंट को फिलटर करने के लिए किया जा सकता है।

मेटा का हाल ही में लॉन्च किया AI असिस्टेंट

Meta Ai:इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप और मैसेंजर का मजा होगा दोगुना, कंपनी ने लॉन्च किया एआई असिस्टेंट - Meta Launches Its Own Ai Assistant Meta Ai For Instagram Whatsapp And Messenger ...

इस साल सितंबर में मेटा ने अपने कनेक्ट लॉन्च इवेंट के दौरान अपना एआई असिस्टेंट पेश किया था। मेटा एआई नामक यह एआई असिस्टेंट जल्द ही वॉट्सऐप, इंस्टाग्राम और फेसबुक पर उपलब्ध होने की सूचना है। मेटा एआई एक नया असिस्टेंट है जिसके साथ आप एक पर्सनल की तरह बातचीत कर सकते हैं वॉट्सऐप, मैसेंजर, इंस्टाग्राम पर उपलब्ध है और जल्द ही रे-बैन मेटा स्मार्ट ग्लास और क्वेस्ट 3 पर आ रहा है। मेटा एआई के अलावा, कंपनी ने यह भी कहा कि उसने अलग-अलग कैरेक्टर के साथ-साथ बैकग्राउंड स्टोरी के साथ 28 अन्य एआई चैटबॉट भी पेश किए हैं। इतना ही नहीं, इन चैटबॉट्स की सोशल मीडिया पर प्रोफाइल भी होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here