रायपुर। कांग्रेस के दिग्गज नेता राहुल गांधी ने आज एक वीडियो जारी किया है.जिसमे राहुल गांधी और भूपेश बघेल साथ ही अन्य दिग्गज नेता सुट- बूट पहन कर धान की कटाई करते हुए नजर आ रहे है.राजनीती करने के लिए नेता – मंत्री क्या कुछ नहीं करते है. अभी तक किसानों को सूट- बूट पहन कर खेती करते हुए हमने कभी नहीं देखा है. ये किसान नहीं ये राजनीति किसान है.