सरपंच निकला घोटाले बाज,ग्रामीण वासी आक्रोश में, चुनाव का कर रहे बहिष्कार…

जांजगीर चांपा। जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है. जहा सरपंच और सचिव पर लाखो का घोटाले का आरोप लगा है. बता दे कि ग्रामीण वासी इस मामले की जांच की मांग कर रहे है. जब तक जांच नहीं तब तक वोट नहीं देने की धमकी दे रहे है. इस मामले को लेकर ग्रामीण वासी आक्रोश के मौहोल में दिख रहे है.
बताया जा रहा है कि जांजगीर चापा के दल्हा पोड़ी गांव के लोगों ने चुनाव बहिष्कार की धमकी दी है.जुलूस निकालकर मतदान नहीं करने की मुनादी भी करा दी है. ग्रामीणों अपने गांव के सरपंच और सचिव से बहुत ही ज्यादा परेशान है. गांव के विकास के बारे में सरपंच ध्यान ही नहीं देते थे. जित हासिल करने के बाद सिर्फ अपने मौज में रहते थे।
ग्रामीणों ने सरपंच और सचिव पर 60 लाख रूपए गबन करने का आरोप लगाया है। जिसे गांव के सभी वासियो ने जांच की मांग की है. जांच नहीं करने पर चुनाव का बहिष्कार करने का खुले आम धमकी भी दी है. घोटाले की जांच के लिए दो साल पहले शिकायत भी की गई थी.लेकिन जिला प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की.
ग्रामीणों के चुनाव बहिष्कार करने की घोषणा के बाद जनपद सीईओ ने आधी अधूरी जांच कर मामले को रफा दफा करने की कोशिश की जा रही है. लेकिन ग्रामीणों ने पारदर्शिता के साथ जांच नहीं होने पर गांव में प्रचार के लिए प्रत्याशियों को भी प्रवेश नहीं करने की हिदायत दी है.
आपको बता दें कि दल्हा पोड़ी शंकर गांव में 20 वार्ड है. 5 हजार के करीब मतदाता हैं. ग्रामीणों के मुताबिक चुनाव बहिष्कार की घोषणा के बाद जनपद पंचायत ने कार्रवाई का आश्वासन दिया था. जाच भी शुरू कराई लेकिन अब तक जांच पूरी नहीं हुई.जनपद पंचायत के सीईओ ने अब मामले में टाल मटोल कर रहे हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here