Pakistan vs New Zealand : वर्ल्ड कप 2023 के 35वें मुकाबले में न्यूजीलैंड और पाकिस्तान बेंगलुरु में भिड़ रहे हैं. युवा बैटर रचिन रवींद्र टूर्नामेंट में तीसरे शतक की ओर हैं. दूसरी ओर कप्तान केन विलियम्सन ने लगातार दूसरा अर्धशतक जड़ा. दोनों बैटर दूसरे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी कर चुके हैं. न्यूज़ीलैंड 32.1 ओवर के बाद 236/1
वर्ल्ड कप 2023 के 35वें मुकाबले में न्यूजीलैंड और पाकिस्तान बेंगलुरु में भिड़ रहे हैं. युवा बैटर रचिन रवींद्र टूर्नामेंट में तीसरे शतक की ओर हैं. दूसरी ओर कप्तान केन विलियम्सन ने लगातार दूसरा अर्धशतक जड़ा. दोनों बैटर दूसरे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी कर चुके हैं.
टॉस हारकर पहले पहले खेलने उतरी कीवी टीम को ओपनर बैटर्स रचिन रविंद्र और डेवॉन कॉनवे ने अच्छी शुरुआत दिलाई. दोनों बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 68 रन जोड़े. कॉनवे 35 रन बनाकर हसन अली की गेंद पर आउट हुए.
कप्तान केन विलियम्सन चोट के बाद मैच में वापसी कर रहे हैं. पाकिस्तान ने टीम में एक बदलाव किया है. लेग स्पिनर उसामा मीर की जगह तेज गेंदबाज हसन अली को मौका मिला है. टीम 4 गेंदबाजों के साथ उतर रही है. दिन के दूसरे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की भिड़ंत इंग्लैंड से होनी है. इंग्लिश टीम अब तक 6 में से एक ही मैच जीत सकी है.