बीजेपी ने घोषणा पत्र में किसानों के लिए खोला खजाना, कृषि उन्नति योजना की करेंगे शुरुआत

रायपुर। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के लिए शंखनाद हो चूका है. इसके लिए सभी राजनीतिक पार्टियां अपना घोषणा पत्र जारी कर रहे है. इस बीच भारतीय जनता पार्टी ने कल शुक्रवार को अपना घोषणा पत्र जारी किया है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने घोषणा पत्र जारी करते हुए कहा कि इस घोषणा पत्र में किसानों और मजदूरों पर खासा फोकस किया है.
भाजपा ने अपने घोषणा पत्र में वादा किया है कि सत्ता में आने पर किसानों के विकास के लिए कृषि उन्नति योजना की शुरुआत की जाएगी.हम कृषक उन्नत योजना की शुरुवात करेंगे जिसके अंतर्गत 21 क्विंटल प्रति एकड़ धान की खरीदी 3100 में की जाएगी।
किसानों का पैसा बिना लंबी कतारों के एक ही क़िस्त में पूरा भुगतान सुनिश्चिंत करने के लिए हर पंचायत भवन में बैंकों के नगदी आहरण काउंटर स्थापित करेंगे। प्रदेश में धान खरीदी से पहले ही बारदाने की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here