Pakistan vs New Zealand : वर्ल्ड कप 2023 के एक अहम मैच में न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान के सामने 402 रनों का बड़ा लक्ष्य रखा है. पाकिस्तान की टीम यदि यह मैच हार जाती है तो टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगा. कीवी टीम की ओर से कप्तान रचिन रवींद्र ने 108 तो कप्तान केन विलियम्सन ने 95 रन बनाए. टीम ने 6 विकेट पर 401रन बनाए हैं. इसके अलावा डेवॉन कॉनवे ने 35, मार्क चैपमैन ने 30, ग्लेन फिलिप्स ने 41 तो मिचेल सैंटनर ने नाबाद 26 रन बनाए. तेज गेंदबाज मोहम्मद वसीम को 3 विकेट मिला.
शफीक आउट, पाकिस्तान को पहला झटका
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए शुरुआत बेहद खराब हुई है. ओपनर अब्दुल्लाह शफीक को टिम साउदी की गेंद पर कप्तान केन विलियमसन ने पीछे दौड़ते हुए लाजवाब कैच लेकर वापस भेजा.