Teacher Suspended : स्कूल में चावल की हेरा फेरी करने वाले शिक्षक को शिक्षा अधिकारी ने किया निलंबित

Teacher Suspended : गरियाबंद के मैनपुर तहसील के गरीबा का प्राथमिक स्कूल एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है। यहां का एक सहायक शिक्षक संत पर चावल आहरण कर हेराफेरी करने का आरोप लगा था, जो जांच में सही निकला। इसके बाद जिला शिक्षा अधिकारी ने शिक्षक को निलंबित कर दिया है. इस मामले के बाद अब ब्लॉक के 32 स्कूल भी जांच के दायरे में आ गए हैं।

स्कूल के चावल में हेराफेरी, टीचर सस्पेंड किए गए

शिक्षक संत डोंगरे को छुरा ब्लॉक ऑफिस में अटैच करने का आदेश जारी किया गया है। मैनपुर बीईओ सीएस मिश्रा ने कार्यवाही की पुष्टि करते हुए बताया कि स्कूल जनभागीदारी समिती अध्यक्ष फरसू राम नेताम समेत पालकों ने 1 नवंबर को टेलीफोन से गड़बड़ी की सूचना दी थी। अगले दिन 2 नवंबर को एबीईओ यशवंत बघेल को जांच के लिए भेजा गया। जांच में पाया गया कि शिक्षक द्वारा 30 अक्तूबर को लगभग 36 क्विंटल चावल राशन दुकान से सीधे मौहा नाला में महेश ओटी के घर रखा गया था। खाद्य विभाग को सूचना देने के बाद उक्त चावल को जब्त कर आगे की कार्यवाही की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here