First Indian Serial: ये है भारत का पहला टीवी सीरियल, विदेश में भी हुआ था लोकप्रिय

First Indian Serial : टेलीविजन सीरियल्स आज मनोरंजन जगत का एक अहम हिस्सा बन गए हैं। लेकिन आज कल के सीरियल में बस सास-बहु के ड्रामें के इलावा और कुछ भी नहीं दिखाया जाता है। सभी सीरियल में नाम अलग होते है है लेकिन सब में वहीं बेचारी महिला, लाचार बहु और सास के ताने वाले सीरियल दिखाई देते है।हालांकि, जब सीरियल्स की शुरुआत हुई थी तब एक नई कहानी और एक नए उद्देश्य के साथ एपिसोड चलाए जाते थे।
हर एपिसोड में आपको कुछ न कुछ सिखने को मिलता है। आपने 80 के दशक में आए पौराणिक शोज ‘रामायण’ (Ramayan) और ‘महाभारत’ (Mahabharat) जैसे सीरियल्स तो कई बार देखे होंगे, लेकिन क्या आपने भारत के पहले टीवी सीरियल को देखा है? आइए, आपको बताते हैं कि भारत का पहला सीरियल कौन-सा था और आप उसे कहां देख सकते हैं?

भारत का पहला टीवी सीरियल

Hum Log: Revisiting that 80's show - Hindustan Times

भारत का पहला टीवी सीरियल का नाम ‘हम लोग’ (Hum Log) था, जिसका निर्माण हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता अशोक कुमार (Ashok Kumar) ने किया था। ये सीरियल 1984 में आया था और इसका आखिरी एपिसोड 17 दिसंबर 1985 को टेलीकास्ट हुआ था।

‘हम लोग’ सीरियल की स्टारकास्ट

Hum Log (TV Series 1984–1985) - IMDb

इस सीरियल में फिल्मी जगत के कई नामी सितारे नजर आए थे, जो आज भी इंडस्ट्री में तहलका मचाते हैं। इस सीरियल के मुख्य किरदार में थे- सीमा पहवा (Seema Pahwa), मनोज पाहवा, दिव्या सेठ, सुषमा सेठ, राजेश पुरी, विनोद नागपाल, रेणुका इसरानी, जयश्री अरोड़ा, आसिफ शेख और अभिनव चतुर्वेदी।

इस सीरियल की कहानी?

The DD Files: 'Hum Log' versus 'Buniyaad'

 

अशोक कुमार ने टीवी सीरियल की नींव रखी और फिर एक-एक करके कई निर्माता-निर्देशकों ने सीरियल्स बनाने में दिलचस्पी दिखाई। ‘हम लोग’ सीरियल ने उस दौर में खूब वाहवाही बटोरी। कहानी से लेकर कास्टिंग, सब कुछ मजेदार थी। सीरियल में न केवल सोशल मैसेज था, बल्कि मनोरंजन कूट-कूटकर भरा था। इस सीरियल में जॉइन्ट मिडिल क्लास फैमिली की परेशानियों को बड़ी बखूबी से दिखाया गया था। पैसे की तंगी, परिवार में किच-किच और ‘चार लोग क्या कहेंगे’ जैसे मुद्दों को आप इस सीरियल के जरिए रिलेट कर सकते हैं।

विदेशों में भी मचाया तहलका

30 years on, why Hum Log is still relevant - India Today

मेक्सिकन टीवी शो Ven Conmigo से एडॉप्ट किया गया ‘हम लोग’ सीरियल ने भारत में तो तहलका मचाया ही था, ये शो मॉरीशस में भी सुपरहिट हुआ था। अगर आप इस सीरियल का लुत्फ उठाना चाहते हैं तो आप YOUTUBE पर इसे देख सकते हैं। ये शो यूट्यूब पर मौजूद है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here