First Indian Serial : टेलीविजन सीरियल्स आज मनोरंजन जगत का एक अहम हिस्सा बन गए हैं। लेकिन आज कल के सीरियल में बस सास-बहु के ड्रामें के इलावा और कुछ भी नहीं दिखाया जाता है। सभी सीरियल में नाम अलग होते है है लेकिन सब में वहीं बेचारी महिला, लाचार बहु और सास के ताने वाले सीरियल दिखाई देते है।हालांकि, जब सीरियल्स की शुरुआत हुई थी तब एक नई कहानी और एक नए उद्देश्य के साथ एपिसोड चलाए जाते थे।
हर एपिसोड में आपको कुछ न कुछ सिखने को मिलता है। आपने 80 के दशक में आए पौराणिक शोज ‘रामायण’ (Ramayan) और ‘महाभारत’ (Mahabharat) जैसे सीरियल्स तो कई बार देखे होंगे, लेकिन क्या आपने भारत के पहले टीवी सीरियल को देखा है? आइए, आपको बताते हैं कि भारत का पहला सीरियल कौन-सा था और आप उसे कहां देख सकते हैं?
भारत का पहला टीवी सीरियल
भारत का पहला टीवी सीरियल का नाम ‘हम लोग’ (Hum Log) था, जिसका निर्माण हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता अशोक कुमार (Ashok Kumar) ने किया था। ये सीरियल 1984 में आया था और इसका आखिरी एपिसोड 17 दिसंबर 1985 को टेलीकास्ट हुआ था।
‘हम लोग’ सीरियल की स्टारकास्ट
इस सीरियल में फिल्मी जगत के कई नामी सितारे नजर आए थे, जो आज भी इंडस्ट्री में तहलका मचाते हैं। इस सीरियल के मुख्य किरदार में थे- सीमा पहवा (Seema Pahwa), मनोज पाहवा, दिव्या सेठ, सुषमा सेठ, राजेश पुरी, विनोद नागपाल, रेणुका इसरानी, जयश्री अरोड़ा, आसिफ शेख और अभिनव चतुर्वेदी।
इस सीरियल की कहानी?