CG News: आजाद चौक पुलिस ने चैकिंग के दौरान एक युवक को 9 लाख 50 हजार नगदी रकम के साथ पकड़ा है। आरोपी युवक राम वर्मा गुढियारी के एकता नगर का रहने वाला है । फिलहाल पुलिस आरोपी को हिरासत में लेकर रकम के बारे में पूछताछ कर रही है। बता दें कि विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सुरक्षा और कानून व्यवस्था को देखते हुए आदर्श आचार संहिता का पालन कराने पुलिस लगातार प्वाइंट लगाकर जांच कर रही है ।
पुलिस ने एक्टिवा वाहन से साढ़े 9 लाख किया जब्त
इसी कड़ी में अग्रसेन चौक के पास एक युवक के एक्टिवा वाहन से साढ़े 9 लाख रूपये जब्त किया गया। आरोपी ने पूछताछ में नगदी रकम के संबंध में कोई दस्तावेज पेश नही किया, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर रकम को जब्त कर लिया है।