CG News : छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के पहले चरण का चुनाव बस 3 दिन ही बाकी हैं। सभी पार्टिया प्रचार प्रसार में लगी हुई है।आज राजनीति में शुक्रवार का दिन बेहद खास रहने वाला है। एक तरफ भारतीय जनता पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और गृहमंत्री अमित शाह भाजपा का चुनावी घोषणा पत्र जारी करेंगे, वहीं कांग्रेस भी बड़ा सियासी खुलासा कर सकती है। सीएम भूपेश बघेल ने सुबह-सुबह अपने इंटरनेट मीडिया एक्स हैंडल पर चार लाइन लिखकर राजनीतिक हलचल तेज कर दी है।
https://x.com/bhupeshbaghel/status/1720279709110689904?s=20
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सोशल मीडिया पर लिखा कि प्रमोद को उन्होंने क्या दिखाया? फिर प्रमोद ने उन्हें क्या बताया? थोड़ी देर में पता चलेगा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के अलावा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज समेत कई अन्य कांग्रेस नेताओं ने भी यही पोस्ट शेयर की है। अब सियासी गलियारों में चर्चा हो रही है कि आखिर यह प्रमोद कौन है? अमित शाह के छत्तीसगढ़ आने पर कांग्रेस कौन सियासी दांव खेलने जा रही है? इधर रायपुर में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मनीष तिवारी अब से थोड़ी देर में कांग्रेस की प्रेस कांफ्रेंस लेने वाले हैं।