CG Crime News : अभनपुर थाना क्षेत्र में हत्या के आरोपी को पुलिस ने घटना के 24 घंटे के अंदर ही गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक मृतक ठेकेदार नागेश ध्रुव अपने मजदूर डिगेश की पत्नी से बात करता था, जिससे नाराज होकर नागेश की हत्या कर आरोपी मौके से फरार हो गया था।
जानकारी के अनुसार घटना अभनपुर थाना क्षेत्र के सारखी गांव की है, जहां निर्माणधीन हाई स्कूल मैदान में मृतक नागेश ध्रुव ठेकेदारी का काम करता था, वही आरोपी दिगेश्वर और उसकी पत्नी वहां मजदूरी का काम करते थे।
पुलिस के मुताबिक ठेकेदार से आरोपी पत्नी के बातचीत करने को लेकर विवाद हुआ, जिसके बाद भड़के आरोपी नागेश ने लोहे के रॉड से वार कर ठेकेदार को मौत के घाट उतार दिया।