रायपुर। उत्तर विधानसभा के प्रत्याशी अजीत कुकरेजा जो की निर्दलीय पार्टी के ट्यूबलाइट छाप पर खड़े हुए है. बता दे कि अजीत कुकरेजा शुरू से आम जनता से सक्रीय रहे है. उनको अनुभव है की उतर विधानसभा से जीत हासिल कर लेंगे स्लिये निर्दलीय में खड़े होने का फैसला लिया है. आज अजीत कुकरेजा आम जनता से मुलाकात कर ट्यूबलाइट छाप पर मुहर लगाने की अपील किया है.
जनता ने कहा कि- अजीत कुकरेजा हमेशा दुःख- सुख के साथी रहे है. वे यहाँ के विधायक भी नहीं थे तभी से आम जनता के सेवा करने के लिए हमेशा खड़े रहते थे. पर इस बार हम उन्हें ट्यूबलाइट छाप पर मुहर लगाकर विधायक बनाएंगे।