मुख्यमंत्री बघेल ने केंद्रीय सुरक्षा बलों पर लगाया आरोप, साव का पलटवार…

रायपुर, 03 नवंबर 2023 : प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अरुण साव ने आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा केंद्रीय सुरक्षा बलों के ऊपर लगाए गए पैसा लेकर विमान से आने के आरोप को अति निंदनीय बताया। उन्होंने कहा कि केंद्रीय सुरक्षा बलों पर इस प्रकार का आरोप लगाना मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को शोभा नहीं देता है।
यह पहला मौका नहीं है जब कांग्रेस ने केंद्रीय सुरक्षा बलों के ऊपर अशोभनीय टिप्पणी की हो। बालाकोट एयर स्ट्राइक का सबूत मांगने वाली कांग्रेस पार्टी से और उम्मीद भी क्या की जा सकती है।
देश की सरहद हो या देश के भीतर भारत माता की रक्षा करने में लगे जवान अपनी जान की परवाह किए बिना कर्तव्य पथ पर हमेशा डटे रहते हैं।
छत्तीसगढ़ में शांतिपूर्ण ढंग से विधानसभा चुनाव संपन्न हो सकें, इसके लिए केंद्र द्वारा केंद्रीय सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है। आज छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केंद्र सरकार पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि सीआरपीएफ की टीमें स्पेशल विमानों से आई हैं।
उनकी गाड़ियों में बड़े बड़े बॉक्स भी लाए गए हैं जिसकी जांच भी नहीं हो रही है, इनमें पैसा भी लाया जा रहा है। हम हेलीकॉप्टर से जाते हैं तो हमारी चेकिंग होती है। केंद्रीय सुरक्षा बलों द्वारा लाए जा रहे बॉक्स की भी चेकिंग होनी चाहिए। यह सीधे तौर पर जवानों का अपमान है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here