रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए आज भाजपा अपना घोषणा पत्र जारी की है। इस घोषणा पत्र कार्यक्रम में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शामिल हुए है। जानकारी के अनुसार “भाजपा ने बनाया, भाजपा ही सवारेगी” टैग लाइन भाजपा ने अपने घोषणा पत्र जारी की है और घोषणापत्र का नाम ‘मोदी की गारंटी’ दिया है।
अमित शाह ने बताया कि प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान खरीदी और 31 सौ रूपए धान के दाम देने की घोषणा बीजेपी ने की है।
इस घोषणा पत्र में किसानों, युवाओं और महिलाओं से जुड़े बड़े ऐलान किए गए हैं। किसानों के कर्ज माफी का कांग्रेस कर चुकी है, इसके अलावा संविदा कर्मियों के नियमितीकरण, गरीबों के लिए आवास, शिक्षा-स्वास्थ्य व युवाओं पर फोकस किया किया है।
-
500 रुपये में गैस का सिलेंडर मिलेगा
-
छत्तीसगढ़ के लिए मोदी की गारंटी21 क्विंटल प्रति एकड़ धान 3100 के मूल्य से
-
कृषि उन्नति योजना जिसके अंतर्गत 21 क्विंटल प्रति धान 31 सौ रुपए में खरीदेंगे एक मुश्त पैसा देकर खरीदेंगे
-
बारदाने की व्यवस्था भी पहले ही कर देंगे
-
महतारी वंदन योजना के तहत 12 हजार रूपर सालाना हर विवाहित महिला को दिया जाएगा
-
रिक्त शासकीय पदों पर भर्ती 1 लाख लोगो की भर्ती
-
प्रधानमंत्री अवास योजना के तहत 18 लाख घर
-
तेंदूपत्ता संग्रहण डर और बोनस के तहत 5500 प्रतिमानक बोरा की होगी खरीदी, चरण पादुका योजना फिर से होगी शुरू
-
आयुष्मान योजना स्वस्थ छत्तीसगढ़ के तहत 10 लाख तक मुफ्त उपचार का स्वास्थ्य बीमा
-
500 नए जन अवषधि केंद्र खुलेगा
-
CGPSC की पारदर्शिता, upsc की तर्ज पर होगी परीक्षा
-
इन्वेंशन हब 6 लाख रोजगार का हब मासिक ट्रेवल्स अलाउंस