IND vs SL Playing 11 : आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का आज 33वां मैच भारत और श्रीलंका के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमों का मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। टीम इंडिया शुरू से ही अच्छे फॉर्म में चल रही है। वर्ल्ड कप में अब तक एक भी मैच नहीं हारी है।
उन्होंने अब तक खेले गए 6 के 6 मैचों में जीत हासिल की है। टीम इंडिया जीत के इस क्रम को आगे बढ़ाने के लिए उतरेगी। उसने ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान, पाकिस्तान, बांग्लादेश, न्यूजीलैंड और इंग्लैंड को हराया है। से में अब अगर भारत श्रीलंका को भी वानखेड़े में हरा देती है, तो वह सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाइ कर जाएंगे। भारत इस समय 12 अंक के साथ पॉइंट्स टेबल में टॉप पर है।
वहीं दूसरी ओर श्रीलंका ने अब तक 6 में से 2 मैच ही जीते हैं। हालांकि वह अब भी सेमीफाइनल की रेस में बने हुए हैं। उनका भारत के खिलाफ यह मुकाबला सेमीफाइनल के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण है। ऐसे में दोनों टीमें इस मुकाबले को अपने नाम करने में पूरी जान लगा देंगी।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11-
भारत- रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह।