Happy Birthday Shahrukh Khan : SRK करते है अपने फिल्मो की किरदारों को लेकर एक्सपेरिमेंट , कभी कॉमेडी कभी सीरियस जानिए सब कुछ …

Happy Birthday Shahrukh Khan : आज SRK के फैंस के बीच क्रेज़ देखकर आप जान ही गए होंगे की फ़िल्मी जगत के बादशाह शाहरुख खान का जन्म दिन है। लोग उनको बर्थडे wish करने के लिए उनके घर के बाहर रात से ही खड़े हुए थे। सुबह अपने बालकनी में आकर उसने सभी फैंस को thanku कहा। SRK आज 58 साल के हो रहे है। उनकी उम्र कितनी भी हो जाये पर आज भी वो लोगो के दिलो में राज वैसे ही करते है जैसे की 20 साल की उम्र में किये करते थे।

Box Office India Records: Shahrukh Khan's Old Interview (NOV 1993)

शाहरुख़ खान को किंग खान भी कहा जाता है

Shah Rukh Khan. SRK. | Shahrukh khan, Shah rukh khan movies, Guru pics

 

किंग खान के नाम से मशहूर शाहरुख खान को किसी परिचय की जरूरत नहीं है। सिर्फ बॉलीवुड में ही नहीं शाहरुख दुनिया के सबसे प्रसिद्ध और प्रभावशाली फिल्म सितारों में से एक हैं। वर्ल्ड वाइड उनके करोड़ों प्रशंसक हैं जो उनकी एक झलक पाने के लिए बेताब रहते हैं। शाहरुख खान आज 2 नवंबर के दिन ही पैदा हुए थे और इस साल वो अपना 58वां जन्मदिन मना रहे हैं।

SRK on 31 yrs of film debut: Being able to entertain people lots of times 'proudest achievement' | Hindi Movie News - Times of India

लम्बे अंतराल के बाद दी दो हिट फिल्मे

SRK's looks in Jawan

शाहरुख खान के लिए ये साल बेहद शानदार रहा है और करियर का सबसे चमकीला वर्ष रहा है। शाहरुख खान ने 4 साल के लंबे अंतराल के बाद दो जबरदस्त हिट फिल्में दीं, जिनमें से एक ‘पठान’ और दूसरा ‘जवान’ है। शाहरुख खान की अगली फिल्म का उनके फैन्स को बेसब्री से इंतजार है जिसका टाइटल ‘डंकी’ है।

फिल्मो में करते है एक्सपरिमेंट

21 times Shah Rukh Khan made a special appearance in movies | Filmfare.com

शाहरुख़ खान एक ऐसे अभिनेता है जो अपने साथ फिल्मो को लेकर काफी एक्सपेरिमेंट करते नजर आते है कभी कॉमेडी रोल अदा करेंगे तो कभी मोटिवेटर तो कभी सीरियस , और कभी रोमेंटिक रोल। वह बहुत ही मेहनती अभिनेता है वे मेहनत से कभी नहीं भागते है।

SRK की शुरुवाती फिल्म

Shah Rukh Khan Birthday: पहली ही फिल्म में 'गे' बने थे शाह रुख, पहचान पाना भी हुआ मुश्किल - shah rukh khan worked with arundhati roy played gay in movie in which

किंग खान के नाम से मशहूर अभिनेता शाहरुख़ खान की पहली फिल्म का नाम – ‘इन विच एनी गिव्स इट दूज वन्स’ है। इस फिल्म में अर्जुन रैना ने मुख्य भूमिका निभाई थी। जो कि, दिल्ली के स्कूल ऑफ प्लानिंग एंड आर्किटेक्चर में एक आर्किटेक्चर स्टूडेंट होता है। इस फिल्म में शाहरुख खान के किरदार की बात करें तो इसमें उनके केवल दो सीन थे। जिसमें वह गे की भूमिका में नजर आए।

Shah Rukh does midnight ritual, greets fans with signature pose on 58th birthday | Bollywood - Hindustan Times

शाहरुख़ की कुछ मुख्य फिल्मे
  • दीवाना
  • बाजीगर
  • डर
  • कभी हां कभी ना
  • करन अर्जुन
  • दिलवाले दुल्‍हनियां ले जाएंगे
  • चाहत
  • कोयला
  • यस बॉस
  • परदेस
  • दिल तो पागल है
  • दिल से
  • कुछ कुछ होता है
  • जोश
  • मोहब्‍बतें
  • कभी खुशी कभी गम
  • देवदास
  • कल हो न हो
  • मैं हूं ना
अब तक करीब 90 फिल्मों में अभिनय किया है और उन्हें शानदार अदाकारी के लिए 14 फिल्मफेयर समेत कई अवार्ड मिले हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here