हत्याकांड का खुलासा, 2 लाख रुपये देकर करवाई गई हत्या…

जयपुर। राजधानी में 25 अक्टूबर को करधनी इलाके में दिनदहाड़े फायरिंग कर एक युवक की हत्या के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने इस मामले में शूटर समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपियों में रमेश, कुंज बिहारी उर्फ तूफान और गिरधारी लाल शामिल हैं. रमेश ही हत्या का मुख्य साजिशकर्ता है।रमेश ने गिरधारी लाल उर्फ तूफान और कुंज बिहारी को 2 लाख रुपये की सुपारी देकर आशीष कुमावत नाम के युवक की हत्या करवाई थी. रमेश पिछले 6 महीने से आशीष कुमावत की हत्या की योजना बना रहा था.
प्लानिंग के तहत नागौर से दो शूटरों को जयपुर बुलाया गया और शूटरों ने आशीष कुमावत की हत्या कर दी. यह हत्या उस वक्त की गई जब आशीष कुमावत अपने घर से एक्सप्रेस हाईवे की ओर जा रहे थे. अचानक दोनों बदमाशों ने आशीष कुमावत का पीछा किया और एक्सप्रेस हाईवे के पास फायरिंग कर उसकी हत्या कर दी. वारदात के बाद बदमाशों ने अपना वेश बदला और सीधे नागौर की ओर भाग निकले।
जब आशीष कुमावत का खून से लथपथ शव एक्सप्रेस हाईवे के पास मिला तो पता चला कि उनका एक्सीडेंट हो गया है, लेकिन जब उन्हें अस्पताल ले जाया गया तो उनके शरीर में एक गोली लगी हुई थी. पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है. पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर सभी बदमाशों को नागौर से गिरफ्तार कर लिया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here