बिहार। पति और पत्नी का प्यार चूर- चूर हो गया. बता दे कि तोहफे में पति ने पत्नी को महंगा स्मार्ट फ़ोन दिया फिर प्रेमी के साथ रात- दिन बात करने लग गई। मौका देखते हुए प्रेमी के साथ फरार हो गई ,जब इस मामले में पति को पता चला तो थाने में सुचना दिया। यह मामला बिहार के बांका जिले का है.
बताया जा रहा है कि पति बहार नेपाल में काम करता था. उसकी पत्नी बार- बार फ़ोन दिलवाने का जिद करती थी. तभी पति घर वापसी के समय पत्नी को तोहफा देने के लिए एक 20000 का स्मार्ट फ़ोन लिया। घर जाकर पत्नी को तोहफा दिया तो पत्नी तोहफा देखकर झूम उठी. पत्नी को फ़ोन मिलने के बाद सीधा अपने प्रेमी से रात- दिन बात करने लगी. पति नेपाल में काम करने के लिए फिर से वापस चले गया. जैसे ही पति वापस जाता है.
उसके बाद मौका देखते हुए पत्नी अपने प्रेमी के साथ स्मार्ट फ़ोन लेकर फरार हो जाती है.साथ ही महिला तीन बच्चों की मां है. पति अपने पत्नी से बात करने के लिए फ़ोन करता है तभी पत्नी का फ़ोन बंद बताने लगता है. तभी अपने पड़ोसी को फ़ोन करके पूछता है. तभी पडोसी बताती है कि गांव के एक लड़के के साथ उसका प्रेम संबंध था और वो लड़के के साथ फरार हो गई है। पति तुरत नेपाल से सीधा अपने घर पहुँचता है और इस मामले के बारे में थाने में सुचना देता है.फ़िलहाल सुचना मिलते ही पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है.