Karva Chauth 2023 : करवाचौथ पर बंटी होरा ने महिलाओं को बांटे मेहंदी और छंनी …

Karva Chauth 2023 : रायपुर । आज करवाचौथ का त्यौहार है। इस दिन महिलाएं इस बार यह त्यौहार 1 नवंबर 2023 बुधवार यानी आज मनाया जा रहा है. इस व्रत में सुहागिन महिलाएं चंद्रमा (karwa chauth chand) को देखकर छलनी से अपने पति को देखती हैं साथ ही दीर्घायु के लिए कठोर उपवास भी रखती है।

इसी कड़ी में हेमू कालाणी वार्ड के पार्षद बंटी होरा द्वारा ,महिलाओं के लिये निःशुल्क मेहंदी लगाने की व्यवस्था और छननी वितरण कार्यक्रम रखा गया। समें बड़ी संख्या में महिलाओं ने हर्षोल्लास के साथ लिया हिस्सा। करवाचौथ त्यौहार में पहली बार ऐसी सुविधा जोन क्रमांक-2 के अध्यक्ष और हेमू कालाणी वार्ड के पार्षद बंटी होरा द्वारा की गयी । जिसमें करवाचौथ त्यौहार जो कि पति की लंबी उम्र की दुआ के लिये पत्नी द्वारा मनाया जाता है।

करवाचौथ के लिए वार्ड के शिव मंदिर गार्डेन में महिलाओं के लिये निःशुल्क मेहंदी लगाने की पूरी व्यवस्था की गई मेहंदी लगाने के उपरांत आने वाली महिलाओं को छननी वितरण पार्षद द्वारा किया गया।

महिलाओं के इस त्यौहार में शामिल होकर उनकी खुशियों को बढ़ाने और एक साथ इकट्ठा होकर एक खुशनुमा माहौल वार्ड में बनाने का काम किया गया । वार्ड की महिलाओं ने इस कार्यक्रम के आयोजन हेतु पार्षद की सराहना की और धन्यवाद दिया ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here