छत्तीसगढ़ राज्य का आज स्थापना दिवस , पूर्व सीएम डॉ. रमन ने बधाई के साथ कांग्रेस को कसा तंज…

रायपुर , 01 नवंबर 2023 : मध्यप्रदेश से अलग होकर 1 नवंबर 2000 को छत्तीसगढ़ राज्य की स्थापना की गई थी. आज छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस है. इसके साथ ही छत्तीसगढ़ ने अपने 23 साल पूरे कर लिए हैं. पूरे प्रदेश में 24वां राज्य स्थापना दिवस मनाया जा रहा है. लेकिन छत्तीसगढ़ में इन दिनों चुनावी माहोल है. वही पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कहा कि इस चुनाव का परिणाम राज्य के युवाओं के भविष्य का फैसला करेगा. वहीं, दूसरी तरफ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विकास का दावा करते हुए कहा कि राज्य स्थापना दिवस ही नहीं बल्कि एक भावना है.
छत्तीसगढ़ में अब तक 4 विधानसभा चुनाव हो चुके है. इसमें 3 बार बीजेपी और एक बार कांग्रेस की सरकार रही है. इसके अलावा 1998 के विधानसभा चुनाव में मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार रही थी. जब 2000 में राज्य अलग हुआ तो अजीत जोगी राज्य के पहले मुख्यमंत्री बनाए गए थे. अबतक राज्य में अजीत जोगी, रमन सिंह और भूपेश बघेल 23 साल तक मुख्यमंत्री रह चुके हैं. इसमें सबसे लंबा 15 साल का रमन सिंह का कार्यकाल रहा है. 5 साल भूपेश बघेल और 3 साल अजीत जोगी ने सत्ता चलाई है.
डॉ. रमन ने कांग्रेस सरकार में भ्रष्टाचार का दावा किया
इसके आगे रमन सिंह ने कहा कि 2018 में जब कांग्रेस सरकार बनी जिसके मूल में थे लोकलुभावन वादे. इन 316 में से अधिकतर वादों का पूरा न होना तो अपेक्षित था. वादाखिलाफी तो इस सरकार के डीएनए में थी.16 लाख आवास छत्तीसगढ़ की गरीब जनता को नहीं मिले. इस कांग्रेस सरकार ने पिछले 5 साल में सिर्फ छत्तीसगढ़ में लूट करके कांग्रेस की तिजोरी भरी है, इन 5 सालों में 15 हजार करोड़ से ज्यादा का घोटाला उजागर हुआ है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here