रायपुर : छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सभी राजनैतिक पार्टियों के स्टार प्रचारकों का आने जाने का सिलसिला जारी है. वहीं भाजपा के स्टार प्रचारक पीएम नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और उत्तरप्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ 4 नवंबर को छत्तीसगढ़ के अलग-अलग जिलों में शक्ति का प्रदर्शन कर प्रचार प्रसार करेंगे.
इससे पहले पीएम मोदी 2 नवंबर को कांकेर में सभा को संबोधित करेंगे. पीएम 7 नवंबर को सरगुजा के दौरे पर रहेंगे. जहां विश्रामपुर और सूरजपुर में सभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद पीएम मोदी 14 नवंबर को राजधानी रायपुर में रोड शो करेंगे.
4 नवम्बर को पीएम नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और योगी आदित्यनाथ का छत्तीसगढ़ दौरा. पीएम मोदी दुर्ग में आमसभा को करेंगे संबोधित. गृहमंत्री अमित शाह सारंगढ़, पलारी और आरंग में आमसभा को करेंगे संबोधित, 3-4 रोड शो भी होंगे. योगी आदित्यनाथ 4 और 5 नवम्बर को अलग-अलग विधानसभाओं का दौरा करेंगे.