Delhi Excise Case : केजरीवाल की बड़ी मुश्किलें, शराब घोटाले में ED का समन, इस तारीख को पूछताछ के लिए तलब

Delhi Excise Case : दिल्ली शराब घोटाले मामले को लेकर अब ED ने दिल्ली के CM रविंद केजरीवाल को समन भेजा है और 2 नवंबर को पूछताछ के लिए बुलाया है। इससे पहले भी इस मामले में 16 अप्रैल को केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने अरविंद केजरीवाल से नौ घंटे तक पूछताछ की थी। ह समन ऐसे समय में आया है जब आज ही सर्वोच्च अदालत (SC) ने मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका को खारिज कर दिया है।  इस दौरान सुप्रीम कोर्ट ने मनीष सिसोदिया को बड़ा झटका देते हुए माना कि जांच एजेंसियों ने 338 करोड़ रुपये के लेन देन को अस्थायी रूप से साबित किया है।

सिसोदिया के अलावा संजय सिंह भी जेल में

शराब नीति घोटाले में ही ED ने 4 अक्टूबर को आप सांसद सांसद संजय सिंह को गिरफ्तार किया था. ED की टीम ने सुबह 7 बजे संजय सिंह के दिल्ली स्थित घर पर छापेमारी की, जो करीब 10 घंटे तक चली. छापेमारी के दौरान संजय सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया था। अगले दिन 5 अक्टूबर को उन्हें राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया, जहां से कोर्ट ने उन्हें 10 अक्टूबर तक की रिमांड पर भेज दिया। बाद में यह रिमांड फिर बढ़ाई गई।

पूरा मामला

दिल्ली सरकार ने 22 मार्च 2021 को एक नई शराब नीति का ऐलान किया, जिसमें शराब की दुकानों को निजी हाथों में देने का प्रावधान था। यह नीति 17 नवंबर 2021 से लागू हुई। नई नीति के तहत सरकार शराब के कारोबार से बाहर हो गई और पूरी शराब की दुकानें निजी कंपनियों को लीज पर दे दी गईं। सरकार का मानना था कि इससे माफिया राज खत्म होगा और सरकार के राजस्व में बढ़ोतरी होगी. इसी नीति के कारण मनीष सिसोदिया पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं और एक के बाद एक नेताओं पर आंच आ रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here