Assembly Election 2023 : जब भी चुनाव आते हैं तो देश में एक अलग ही माहौल देखने को मिलता है। उम्मीदवारों से लेकर जनता तक हर कोई अपनी-अपनी तैयारी में लगा होता है। ऐसा ही माहौल इन दिनों छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और राजस्थान समेत पांच राज्यों में देखने को मिल रहा है। जहां पर कुछ ही दिनों के भीतर विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में पार्टियों के अलावा लोग भी मतदान के लिए तैयार नजर आ रहे हैं। इन सबसे बीच आप ये तो जानते ही होंगे कि वोटिंग करने के लिए आपको वोटर आईडी कार्ड चाहिए होगा? लेकिन अगर किसी के पास ये नही है तो फिर वो कैसे वोट डालेगा? वोटर आईडी कार्ड न होने की स्थिति में क्या कोई मतदान कर सकता है? तो चलिए इस सवाल का जवाब जानने की कोशिश करते हैं।
पहले जानिए कौन कर सकता है मतदान
दरअसल, वो लोग वोटिंग कर सकते हैं जिनकी उम्र 18 साल है, जो लोग भारत के नागरिक हैं और जिनका नाम मतदाता सूची में है। अगर आप इन तीनों शर्तों को पूरा करते हैं, तो आप मतदान कर सकते हैं।
क्या बिना वोटर आईडी कार्ड भी कर सकते हैं मतदान?
अगर किसी व्यक्ति का नाम मतदाता सूची में आ गया है लेकिन कार्ड नहीं बना है तो भी वह मतदान कर सकता है, तो इसका जवाब है हां बिल्कुल कर सकता है।
इन दस्तावेजों में से किसी एक की होगी जरूरत:-
अगर आपका नाम मतदाता सूची में है और आपके पास वोटर आईडी कार्ड नहीं है, तो आप अन्य दस्तावेजों की मदद से वोट कर सकते हैं।
- आधार कार्ड
- मनरेगा जॉब कार्ड
- बैंक पासबुक
- पैन कार्ड
- बीमा स्मार्ट कार्ड
- ड्राइविंग लाइसेंस