दुर्ग। विधानसभा चुनाव के कारण सभी जिलों में वाहन चेकिंग किया जा रहा है. आने – जाने वाले के वाहनों के डिग्गी चेक किया जा रहा है. ऐसे ही दुर्ग जिले भी ताबड़तोड़ वाहनों की चेकिंग किया जा रहा है. बता दे कि चेकिंग के दौरान 4,50,000 रू से अधिक की राशि जप्त हुई।
अधिकारी ने बताया कि थाना नेवई पुलिस की वाहन चेकिंग कार्यवाही में 2,08,050 रू तथा एफएसटी एवम पुरानी भिलाई पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में 2,50,000 बरामद किये गए हैं। पूछताछ में व्यक्ति द्वारा कोई वैध दस्तावेज नहीं दिखा पाने से मशरूका को धारा 102 जा. फो. के तहत जप्त किया गया।