रायपुर। विधानसभा चुनाव को कुछ ही दिन शेष रह गए है. ऐसे में सभी पार्टी के नेताओं अपने-अपने प्रचार में लग चुके है. प्रचार के दौरान सभी पार्टी जनता से अनेकों वादे कर रहे है. जनता इन नेताओं के मीठे- मीठे वादे में फस रहे है.
फिर वही नेता मीठे- मीठे वादे करके जित हासिल कर लेते है. और जित हासिल करने के बाद 5 वर्षो तक अपने क्षेत्र में दिखाई तक नहीं देते है. फिर जनता को बाद में पछतावा के आलावा कुछ नहीं मिलता है. जनता उन्हें ही अपना कीमती वोट दे जो अपने क्षेत्र को विकास की ओर लेजा सके और जनता की समस्या को हल कर सके.
जनता मांग रही जवाब?
चुनाव के समय नेता- मंत्री आते है और सभी बड़े – बुजुर्गो के चरण छूकर आशीर्वाद मांगते है. वही चुनाव जितने के बाद वही बड़े – बुजुर्गो से आशीर्वाद लेने क्यों नहीं आते है? वही बड़े – बुजुर्ग नाली और नाला के गन्दगी से परेशान रहते है और गन्दगी के कारन डेंगू जैसे बीमारियों के शिकार हो जाते है और उनकी मौत हो जाती है. फिर इसके जिम्मेदार कौन?