रायपुर। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर द्वारा आयोजित हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी स्वाध्यायी मुख्य/अवसर परीक्षा वर्ष 2024 के परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि 10 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक निर्धारित है। इसके पश्चात विलम्ब शुल्क के साथ 1 नवंबर से 15 नवंबर तक आवेदन भर सकेंगे।
स्वाध्यायी/ मुख्य अवसर परीक्षा से संबंधित परीक्षार्थी शासकीय/अशासकीय अग्रेषण संस्थाओं के माध्यम से ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भर सकते हैं। इसकी जानकारी मंडल वेबसाइट www.cgbse.nic.in पर उपलब्ध है। यह जानकारी प्रोफेसर वीके गोयल छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल के सचिव ने दी है।