कोरबा। कोरबा पुलिस वाहनों की चेकिंग में जुट गई है. दिन- रात वाहनों की चेकिंग कर रही. ऐसे ही चेकिंग के दौरान कोरबा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. बता दे कि ट्रक में 9 हाजर साड़ियों का गठा लेजा रहा था ड्राइवर। गाड़ी और साड़ी को जब्त कर लिया गया है. फ़िलहाल साड़ी मालिक का नाम नहीं पता चला है. ड्राइवर से पूछताछ कर रही पुलिस।
बताया जा रहा है कि पुलिस को ट्रक में 9000 साड़ियां मिली. ट्रक चालक द्वारा संतोषजनक जवाब नहीं दे पाने और आवश्यक कागजात न दिखा पाने की वजह से साड़ियों को जब्त कर लिया गया. पुलिस को संदेह है कि यह साड़ियां चुनाव में मतदाताओं को प्रलोभित करने के लिए बांटे जाने के उद्देश्य से मंगाई गई थी. बहरहाल पुलिस ने धारा 102 के तहत गाड़ी और साड़ी दोनों को जब्त कर लिया है.